प्रेस्टीज एजुकेशन एकेडमी शुजालपुर मंडी में संस्कृति हमारी पहचान पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार शामिल हुए, सभी प्रस्तुतियां देखकर अपने संबोधन में कहा कि प्रेस्टीज विद्यालय जल्द ही शिक्षा क्षेत्र में शुजालपुर के केंद्र में उभरेगा ऐसा मुझे विश्वास है और इनके परिश्रम से बच्चों का सर्वगिण विकास करने में जरूर सफल होंगे। मुख्य प्रस्तुतियां में "सरस्वती वंदना", शिव तांडव, नरसिंह अवतार, महिषासुर मर्दानी नृत्य, मां पिता पर समर्पित नृत्य, बाल मजदूरी पर नाटक, नन्हे बच्चों द्वारा बॉलीवुड थीम शामिल रहे। अंगद रावण संवाद, राम - भारत मिलन आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हेमराज सिंह सिसोदिया जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक नायक, जसमत सिंह मेवाडा, देवेन्द्र तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना समिति अध्यक्ष दीपसिंह सांखला, स्कूल संचालक गोविंद मेवाडा मचासिन थे। सभी अतिथि और अभिभावक का आभार प्राचार्य शरद अग्रवाल ने प्रेषित किया । संचालन मिथुन यादव, आरती चावड़ा और लहर मेवाडा द्वारा किया गया ।