शुजालपुर| जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 17 फरवरी से 22 फरवरी तक सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक 6 दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल एवं कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केंद्र, भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण दल के रूप में (कोऑर्डिनेटर) योगाचार्य राकेश चौहान, योगाचार्य संध्या चौहान और नवीन शर्मा के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।