शाजापुर, 12 फरवरी 2025/ शुजालपुर में जगत गुरू संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शुजालपुर मण्डी में जगत गुरू संत शिरोमणी श्री रविदास महाराज की मूर्ति का अनावरण फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने 2 लाख 25 हजार रूपये से निर्मित किए गये चबूतरे का लोकार्पण भी किया। समारोह के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री जगदीश देवड़ा ने संत शिरोमणी श्री रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत श्री रविदास जी की वाणी, दोहे और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि जैसा हम देखते हैं, वैसा ही हमारा चरित्र बनता है। संत किसी एक जाति या वर्ग के नहीं होते, वे तो एक ईश्वर के अवतार होते हैं और सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने संत रविदास जी की विचारधारा के संदर्भ में कहा कि ऐसा राज चाहिए, जहां हर व्यक्ति को तन पर कपड़ा, शिक्षा, चिकित्सा और माथे पर छत मिले। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गरीबों को उनके अधिकार मिलने चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के विचारों पर आधारित शासन व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें हर गरीब को जीवन की मूलभूत सुविधाएं मिलें। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाएं चलाई जा रही है, जो हर वर्ग और समाज के कल्याण के लिए है। मंत्री श्री परमार ने संत रविदास जयंती की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीराबाई ने संत रविदास जी को अपना गुरू माना था। साथ ही काशी नरेश ने संत रविदास महाराज से दीक्षा ली थी। ज्ञान में ही शक्ति है, ज्ञान के कारण ही संत श्री रविदास महाराज ने जीवन की सर्वोच्च ऊंचाई को छुआ था। ईश्वर ने उन्हें बहुत कुछ दिया था, इसका परिणाम है कि आज हम उन्हें स्मरण करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। आज भी गांव-गांव में रविदास महाराज के भजन गाते हैं, कबीरदास जी के भजन गाते हैं। सभी जाति के लोग उनके भजनों को गुनगुनाते हैं, यही हमारी पहचान है, यही हमारी परंपरा है, जिसने समाज को दिया है वह किसी एक जाति का न होकर सभी मनुष्य जाति के लिए होता है। उन्होंने कहा कि आज संत श्री रविदास जी भगवान हमारे सामने विराजित होकर हमें प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। रविदास समाज धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि यहां संत रविदास का मंदिर बनाया गया है, इसे सामाजिक चेतना का केन्द्र बनाएं, जिसमें सभी जाति के लोग शामिल हो। साथ ही साथ यहां पर लायब्रेरी भी बनाई जानी चाहिये। निर्माण कार्य में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने संत रविदास जी के जीवन से शिक्षा लेकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए समाज के पिछड़े व कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करने के लिए सभी से कहा। मंत्री श्री परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई अमूलचूल परिवर्तन किये गये हैं। नई शिक्षा नीति में भारत केन्द्रित शिक्षा दी जायेगी, जिसमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर, महापुरूषों को पढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों को अच्छी सी अच्छी शिक्षा दी जाये, इसके लिए सर्वसुविधा युक्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गरीब से गरीब वर्ग का बच्चा भी अच्छे विद्यालय में अध्ययन कर सकेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले में 6 सीएम राईज विद्यालय बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में हम शिक्षा के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देश बनने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय इतिहास के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मंत्री श्री परमार ने समाज के लोगों की मांग पर विधि महाविद्यालय का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि महाविद्यालय करने तथा महाविद्यालय में ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही चौराहे का नाम संत रविदास के नाम से विकसित करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं मंत्री श्री परमार तथा अतिथियों द्वारा कक्षा 10वी एवं 12 वी में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं मंत्री श्री परमार ने एक जाजम पर बैठकर समाज के लोगों के साथ सहभोज भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, संत रविदास महाराज एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में श्री कमलसिंह के दल द्वारा संत रविदास महाराज के भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मांगीलाल ने किया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामचन्दर पाटोंदिया ने आभार माना। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सीताबाई पाटोंदिया, श्री कैलाश सोनी, श्री अशोक नायक, श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री विजय सिंह बैस, श्री अशोक मालवीय, श्री महेन्द्र गोहा, श्री गोविन्द मण्डलोई, श्री दुर्गाप्रसाद, श्री कन्हैयालाल गुवाटिया सहित पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत,सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, श्री बीएल गुवाटिया, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं पुरूष आदि मौजूद थे।