logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रवचन सत्संग ग्राम गैरखेड़ी में मालव माटी के संत गोविंद जाने के मुखारविंद से

शुजालपुर प्रवीण जोशी ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम्स- धार्मिक ग्राम गैरखेड़ी की पावन धरा पर खेड़ापति हनुमान जी महाराज, देवी देवताओं एवं ईश्वरीय दिव्य शक्ति के सानिध्य में एक दिवसीय प्रवचन सत्संग ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन हो रहा है। धार्मिक अनुष्ठान में सनातनी धर्म की अलख जगाने वाले सनातन धर्म ध्वज वाहक राष्ट्र प्रेमी मध्यप्रदेश के गौरव मालव माटी के लाल प्रेरणापुंज संत गोविंद जाने के मुखारविंद से प्रवचन व सत्संग सम्पन्न होगा। एक दिवसीय संगीतमय प्रवचन सायं 7: 30 से 9:30 बजे तक होगा। ज्ञान गंगा यज्ञ में अपनी आहुति देने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सनातन धर्मावलंबियों सहित गुरु गोविंद जाने के अनुयायि सम्मलित होंगे। समस्त ग्राम वासियों, समिति सदस्यों व गुरु भक्त मण्डल सनातन धर्मावलंबियों ने प्रवचन सत्संग में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Top