logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जटाशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर मेला लगेगा:शुजालपुर में 30 हजार लोगों के लिए बनेगा प्रसाद; 5 दिवसीय महायज्ञ भी होगा

शुजालपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस साल 22 से 26 फरवरी तक पंच कुण्डीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जो लगातार 12वें साल होने जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए एक विशेष प्रवेश द्वार से एंट्री होगी और गोशाला के पास से बाहर निकलने की व्यवस्था की जाएगी। अनुमानित 30 हजार श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई और साबूदाना का फरियाली प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस बार प्रसाद वितरण के लिए दानदाताओं से सीधे सामग्री ली जाएगी, नकद राशि स्वीकार नहीं की जाएगी। मंदिर परिसर में सुरक्षा, सफाई, लाइट और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पंडित जितेंद्र चौबे आचार्य के अनुसार महायज्ञ की पूर्णाहुति महाशिवरात्रि के दिन होगी। दो दिवसीय मेला 25 और 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

Top