शुजालपुर के रेलवे अंडर ब्रिज में एक गंभीर समस्या सामने आई है। जहां बिना बारिश के भी पानी का जमावड़ा बना रहता है। आष्टा-शुजालपुर मार्ग स्थित इस अंडर ब्रिज में कृष्णानगर और आसपास के क्षेत्रों का गंदा पानी लगातार जमा हो रहा है। स्थिति यह है कि कीचड़ और गाद जमा होने से वाहन चालक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह समस्या मुख्य रूप से पंप की अनियमित कार्यप्रणाली के कारण उत्पन्न हो रही है। नगर पालिका की स्थापित मोटर पंप को समय पर नहीं चलाया जा रहा है, जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि बदबूदार गंदगी के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक रघुवीर सिंह के अनुसार, स्कूली बच्चों के वाहनों सहित आम नागरिकों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किया जाएगा सुधार इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका के सीएमओ राजेश सक्सेना ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करेंगे और व्यवस्था में सुधार लाएंगे।