शुजालपुर के सीएम राइज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की एक छोटी सी बातचीत ने उनकी बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। आईडीबीआई बैंक के मैनेजर दीपक परमार ने जब स्कूली बच्चों को बैंक में खाता खुलवाने के दौरान क्लास में शिक्षकों की आवाज न सुनाई देने की समस्या के बारे में बात करते सुना, तो उन्होंने तुरंत मदद का फैसला किया। इसी स्कूल के पूर्व छात्र रहे दीपक परमार ने बैंक प्रबंधन को सीएसआर फंड से मदद का प्रस्ताव भेजा। प्रबंधन ने 1.25 लाख रुपए तक की सहायता की स्वीकृति दी। स्कूल को 11 ब्लूटूथ वायरलेस माइक सेट, एक बड़ा ट्रॉली स्पीकर, वायरलेस मूवेबल स्पीकर और मिक्सर मशीन उपलब्ध कराए गए। इस उपकरण की खरीद में स्थानीय इलेक्ट्रिक व्यापारी गोपाल परमार ने रियायती दर पर सामग्री देकर सहयोग किया। 1800 से अधिक छात्रों वाले इस स्कूल में कुछ कक्षाएं बड़ी होने के कारण शिक्षकों की आवाज पिछली बेंच तक नहीं पहुंच पाती थी। अब नए ऑडियो सिस्टम से न केवल कक्षाओं में बल्कि प्रार्थना सभा, खेल मैदान और अन्य गतिविधियों के दौरान भी सभी छात्रों तक शिक्षकों के निर्देश आसानी से पहुंच सकेंगे। स्कूल के प्राचार्य डॉ. रजनीश त्रिवेदी ने शुजालपुर बैंक प्रबंधक दीपक परमार, आष्टा शाखा प्रबंधक आनंद राजवैद्य, बैंककर्मी आशीष श्रीवास्तव को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया। उप प्राचार्य मुकेश नेमा सहित अन्य शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे शैक्षणिक गतिविधियों में बड़ा सुधार होगा।