अकोदिया के ग्राम बुडलाय में बिजली कंपनी के एक लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगे हैं। बुधवार को गांव के सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सलसलाई बिजली कार्यालय पहुंचे और कनिष्ठ यंत्री मनोज मालवीय को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन शंभू चरण चौधरी ने उनसे बिजली बिलों की राशि तो ले ली, लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं किया। जब इस मामले में ग्रामीणों ने पूछताछ की तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। परेशान ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पहले ही अधीक्षण यंत्री और जिला कलेक्टर से की है। कनिष्ठ यंत्री मनोज मालवीय ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी लाइनमैन शंभू चरण चौधरी का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।