शुजालपुर| कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने सिटी बॉयज स्कूल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया, विषय चयन और नई शिक्षा नीति के तहत मेजर, माइनर, इलेक्टिव, वोकेशनल, जेनरिक, डेरी मैनेजमेंट और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर विस्तार से बताया। इसके अलावा, आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ सेल की कार्य प्रणाली, करियर विकल्प, खेलकूद गतिविधियां, एनएसएस और एनसीसी इकाइयों के बारे में भी जानकारी दी। शासन द्वारा उपलब्ध छात्रवृत्तियों और उनके लाभों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक जानकारी प्रदान करना है। प्रो. प्रवीणा धारीवाल ने महाविद्यालय में अनुशासन और ड्रेस कोड के बारे में बताया। प्रो. सुरभि गुप्ता और प्रो. योगेंद्र चौहान ने वाणिज्य विषय में चल रहे विभिन्न विषयों और टैक्स प्रोसीजर की जानकारी दी।