अकोदिया | जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के तहत 23 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का शाजापुर जिले में दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी के साथ शाजापुर जिले के अकोदिया नगर में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान सिकरवार ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को महू में जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाजापुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। 23 जनवरी को जीतू पटवारी सुबह 11 बजे शाजापुर आएंगे। यहां से 12:30 बजे अकोदिया पहुंचेंगे। 2 बजे पोलायकलां में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक परमार, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिंह सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा, जिला संगठन मंत्री भगवत सिंह परमार, लक्ष्मी नारायण परमार, सचिन जैन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।