डॉ. शैलकुमार शर्मा स्टेडियम अकोदिया नाका शुजालपुर में विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता "अटल कप" के तीसरे संस्करण का रोमांच जारी है। तीसरे राउंड में 44 टीमों ने जगह बनाई है। बुधवार को तीसरे राउंड के मैच खेले गए। इसमें पिछली उपविजेता खेड़ावद की टीम ने सलसलाई की टीम को हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया। जबकि तीसरे राउंड के ही अन्य मैच में रसलपुर की टीम को हराकर गैरखेड़ी एवं बुड़लाय ने गोदना चितावद ने बाड़ीगांव एवं कौशलपुर ने चौकी मुरादाबाद को हराकर चौथे राउंड में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता में विधानसभा की 180 टीमों ने प्रतिभागिता की। इसमें से 44 टीमों ने तीसरे राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। नरेंद्र दद्दू ने बताया कि "अटल कप" का समापन शुजालपुर विधानसभा के विधायक उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की मौजूदगी में होगा। 1 लाख रुपए की राशि विजेता टीम को दी जाएगी, उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए राशि दी जाएगी, तृतीय पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि एवं चतुर्थ पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।