आकाश मालवीय का एमपीपीएससी में आबकारी निरीक्षक पद पर चयन शुजालपुर बुधनी टाईम्स - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिसमें कालापीपल के आकाश मालवीय ने आबकारी निरीक्षक पद पर चयन हुआ है। यह उनकी पांचवी बड़ी सफलता है, वो भी आकाश ने मात्र 2 वर्ष के अंतराल में प्राप्त की है। वर्तमान में वह आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। आकाश के पिता गोपाल सिंह मालवीय मूल रूप से शुजालपुर के पास स्थित चौकी नसीराबाद गांव के रहने वाले हैं लगभग 20 वर्षों से वह कालापीपल में निवासरत है। पशु चिकित्सा विभाग में वेटनरी फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। आकाश ने कालापीपल के सेंट टेरेसा स्कूल से वर्ष 2017 में दसवीं व वर्ष 2019 में बाहरवी की पढ़ाई की है, कक्षा 12वीं में 93 प्रतिशत अंकों के साथ शाजापुर जिले में टॉप किया था। इसके साथ ही इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की। आकाश कोरोना काल के समय भी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की एवं कुछ ही समय में वर्ष 2022 में आबकारी आरक्षक के पद पर चयनित हो गए, नौकरी के साथ ही एमपीपीएससी के लिए भी अपनी तैयारी को जारी रखा, इस दौरान वह पटवारी एवं सांची में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक एवं फॉरेस्ट रेंजर की परीक्षाओं में भी चयनित हो गए। आकाश की यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे । आकाश के चयन पर उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमान की। आकाश की यह सफलता पैतृक ग्राम चौकी नसीराबाद सहित शाजापुर जिले के लिए गर्व की बात है। आकाश 2022 उनका फर्स्ट अटेम्प्ट था जिसमें उनका चयन हुआ है अभी 2023 और 24 का रिजल्ट आना बाकी हैए जहां उनका मेंस क्लियर हो चुका है। आकाश मालवीय के जीवन की उपलब्धियों से प्रेरणा लेना चाहिए कि कॉलेज में रहते हुए ही सभी को अपने सपने चुन लेने चाहिए कि उन्हें आगे क्या करना है और उसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए तभी वह अपने सपनों को सफल कर पाएंगे।