श्री गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर उज्जैन में शुजालपुर/उज्जैन - प्रवीण जोशी ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम्स- महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री श्री श्रीगौड़ परिषद मण्डल उज्जैन द्वारा विवाह सम्मेलन एवं यज्ञोपवीत संस्कार आशीर्वाद समारोह मंगलनाथ मंदिर के समीप श्रीगौड़ नवीन परिसर उज्जैन पर यज्ञोपवित संस्कार एवं विवाह सम्मेलन होगा। संपूर्ण श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के गौरव स्थल उज्जैन में आयोजित सामाजिक आयोजन में हम सभी स्वजाति जन सम्मलित होकर सफलता के साक्षी बने। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक जोशी, मोहनलाल शर्मा, सुधीर शर्मा, पंकज शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रांतीय सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवित संस्कार सम्मेलन का अवसर इस वर्ष पुनः उज्जैन में श्रीगौड़ समाज को प्राप्त हुआ है। सामूहिक विवाह दिनांक 2 फरवरी 2025 माघ शुक्ल पक्ष पंचमी (बसंत पंचमी) प्रातः 8 : 30 बजे श्री गणेश पूजन प्रातः 9 : 30 11 : 30 तक मण्डप, गृहशांति, एवं यज्ञोपवित संस्कार दोपहर 12 : 29 बजे शुभ लग्न (दिवा) आशीर्वाद समारोह दोपहर 3: 00 से 4 : 30 बजे तथा कार्यक्रम उपरांत स्नेहपूर्ण विदाई। विवाह संस्कार मुख्य आचार्य डॉ. वेदप्रकाश शुक्ल (उज्जैन) पं. कैलाशचन्द्र जोशी (चन्द्रावतीगंज) पं. विवेक शुक्ल (उज्जैन) सहित आदि अन्य विद्वान आचार्य एवं शुक्ल जन द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की नवीन भूमि, श्री नील कंठेश्वर महादेव मंदिर मंगल परिणय परिसर, मंगलनाथ मंदिर के पास, उज्जैन पर सम्पन्न होगा। समाज सेवा के इस पुनीत कार्य प्रांतीय सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवित संस्कार सम्मेलन का अवसर इस वर्ष उज्जैन में श्रीगौड़ समाज को पुनः प्राप्त हुआ है। समाज सेवा के इस पुनित कार्य उज्जैन संभाग सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के समाज जन हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे। गोपाल शुक्ला, संतोष पांडेय, कैलाश उपाध्याय त्रिभुवन जोशी शुजालपुर एवं मनोज दुबे आशीष जोशी कालापीपल, गिरिजा शंकर जोशी, पोलायकला द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में शाजापुर जिले से समाज जन सम्मेलन में शामिल होंगे।