स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी शुरू सौंदर्यकरण की श्रृंखला में फोरलेन मार्ग पर लगाए जा रहे फूलदार पौधे शुजालपुर - प्रवीण जोशी जिला ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम्स स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में शहर की बेहतर रैंकिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सर्वेक्षण को लेकर इस बार नगर पालिका द्वारा जमीनी स्तर पर तैयारी की जा रही है। ताकि इस बार शुजालपुर नगर को भी टॉप टेन में जगह के साथ अच्छी रैंकिंग मिल सके। आगामी माह में किसी भी दिन स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए अभी से ही वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है उस पर व्यवस्थित तरीके से करना होगा काम। नगर पालिका अध्यक्ष बबीता बेनी प्रसाद परमार एवं स्वच्छता शाखा सभापति श्रीमती दीप्ति कपिल व्यास ने कहा कि शहर की लगातार सफाई हो रही है। लेकिन अब इसी कार्य को व्यवस्थित तरीके से करना होगा। तभी स्वच्छता रैकिंग में हमारा नगर टॉप टेन की सूची में शामिल हो पाएगा। सौंदर्यकरण की शृंखला में रानी लक्ष्मीबाई उद्यान का कायाकल्प में आवश्यक निर्माण सहित आदि अन्य कार्य एवं फोरलेन मार्ग पर डिवाइडर के मध्य सौंदर्यकरण की दृष्टि से फूल पौधे लगाए जा रहे हैं। नियमित रूप से समय पर मुख्य मार्ग की सफाई, घरों व डंपिंग प्वाइंट से कचरा का उठाव करते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाना, आदि कार्यो को व्यवस्थित रूप से करना होगा। इसवार पहले से अच्छा रैंक मिले टॉप टेन में शामिल हो इसके लिए निकाय के साथ नगर वासियों को सहयोग करना होगा। सीएमओ राजेश सक्सेना एवं स्वच्छता प्रभारी जयराम मालवीय ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के लिए विभिन्न मानक निर्धारित किए गए हैं जिस पर सफाई पर्येक्षक, वार्ड दरोगा, मेट (जमादार) एवं सफाई मित्र को काम करना होगा। साथ ही साफ सफाई कार्य व्यवस्थित करते हुए समय पर कचरा का उठाव करना। शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा एकत्रित करना। वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई करना। - नाले नालियों की नियमित साफ सफाई एवं दुकानदरों एवं कुछ रहवासियों द्वारा जहां-तहां कचरा फैलाने पर रोक थाम के लिए आवश्यक कार्यवाही हो वार्ड में कार्यरत सफाई व्यवस्था से जूड़े समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा आवश्यक रूप से हो। साथ ही मंडी एवं सिटी क्षेत्र के दरोगा द्वय क्रमशः संतोष भैरवे, देवकरण बिलवान एवं मेट अशोक बीलवान, सुमित बीरगड़े, सतीश बीलवान, सुनील बीलवान, सतीश सोनवाल, अभिषेक मोरटे ने संयुक्त रूप से नगर वासियो से नगर पालिका की ओर से अपील करते हुए कहा की नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोगी प्रदान करे। नगर पालिका द्वारा सौंदर्यकरण की दृष्टि से डीवाईडर के मध्य पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली कई जगह टूट गई थी जिसकी वेल्डिंग कर ऑयल पेंट किया जा रहा है साथ ही सिटी से मंडी तक फोरलेन मार्ग पर फूलदार पौधे लगाए जा रहे हैं जो कि स्वागत योग्य पहल है। इस कार्य की उक्त मार्ग गुजरने वाला हर व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है। इस अवसर पर परशुराम सेना ब्राह्मण समाज द्वारा नगर वासियों से अपील की गई कि निकाय द्वारा लगाए गए पौधों से कोई भी व्यक्ति फुल न तोड़े और ना ही पौधों को उखाड़े ओर ना ही ऐसा किसी को करने दे यदि कोई फुल या पौधा तोड़ता उखड़ता है या किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाता दिखे तो उन्हें ऐसा करने से रोके एवं ना ही कचरा फेंके ओर ना ही फेंकने दे। निकाय द्वारा चलाई जा रही कचरा गाड़ियों में ही कचरा डाले साफ सफाई टीम का साथ दे ओर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में निकाय को अच्छी रेंक मिले टॉप टेन की सूची में शहर का नाम शामिल होने के लिए प्रयास करें। यह बात चिकित्सक धीरेन्द्र दवे, राधिकेश मेहता, गोपाल शुक्ला, प्रदीप व्यास, शेष नारायण व्यास गोपाल त्रिपाठी मनीष तिवारी सुरेश परमार, विजय शास्त्री, प्रवीण शर्मा, प्रशांत वैश्य, अनिल चौहान, मनोज शुक्ला,रामानुज समाधिया ओम पंचोली, अनिल पाठक, राकेश नायक, उपेंद्र पवांर, संतोष नेमा, गणेश सोनी, अनिल जैन, संतोष पाटीदार, देवेंद्र परमार, गोपाल परमार, गोपाल अहिरवार, संतोष सेन, संतोष नर्सरी के संचालक अनार सिंह पुष्पद ने कही।