शुजालपुर| मंडी थाने में पदस्थ आरक्षक विक्रम धनपाल को महिला से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया है। रविवार को जब एक घर में चोरी होने के मामले में प्रधान आरक्षक विक्रम धनपाल जांच करने पहुंचे, तो महिला के साथ छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत महिला ने मंडी थाने में दर्ज करवाई थी। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण भी दर्ज किया गया। उसके बाद एसपी यशपाल सिंह सिसोदिया ने जांच टीम भी गठित की थी। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।