logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

नए शैक्षणिक सत्र से सीएम राईज विद्यालयों में अध्यापन का कार्य शुरू कराएं- कलेक्टर सुश्री बाफना सीएम राईज विद्यालयों के निर्माण की समीक्षा

शाजापुर, 20 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिले के निर्माणाधीन पांच सीएम राईज विद्यालयों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण ऐजेंसी को निर्देश दिये कि माह मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कराएं। नए शैक्षणिक सत्र से इन विद्यालयों में अध्यापन का कार्य शुरू कराने के निर्देश कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने विद्यालयों के लिए पेयजल, सीवर लाईन, ड्रेनेज लाईन, पहुंच मार्ग आदि की समीक्षा की। कलेक्टर ने विद्यालयों के खाली स्थानों पर औषधीय एवं उद्यानिकी पौधों के बगीचे विकसित करने के भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिले के शुजालपुर में माँ शारदा, शाजापुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल, अकोदिया मण्डी में महाराणा प्रताप, सुन्दरसी में मिहिर भोज एवं पोचानेर में राजा भोज सीएम राईज विद्यालयों का निर्माण प्रगतिरत है। इनमें शुजालपुर, शाजापुर, सुन्दरसी एवं अकोदिया के विद्यालय माह मार्च 2025 तथा पोचानेर का विद्यालय मई 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे एवं निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Top