logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

शाजापुर, 18 जनवरी 2025/ महाराणा प्रताप सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया मंडी में आज कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। जनवरी से फरवरी द्वितीय चरण में कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया मंडी में उपस्थित होकर 10 वी क्लास के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। वर्तमान में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो शाखा संचालित है इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर डिप्लोमा जिसके अंतर्गत बच्चों को 10वी पास करने के पश्चात 3 वर्षीय डिप्लोमा करना होता है। कॉलेज में कैम्पस सुविधा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, हॉस्टल सुविधा, स्पोर्ट्स, एससी-एसटी कोचिंग क्लासेस, स्मार्ट क्लासेस प्रैक्टिकल सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस मौके पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर से अतिथि व्याख्याता श्री सुरेश पगारिया ने यह जानकारी दी और 10वी के छात्र व छात्राओं को कॉलेज आने के लिये प्राचार्य को बच्चों के साथ आने के लिये आमंत्रित किया जो कि उन्होंने स्वीकार किया और कहा कि परीक्षा होने से पहले एक बार बच्चों की विजिट जरूर करवाएंगे। इस मौके पर महाराणा प्रताप सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया मंडी के प्रभारी प्राचार्य श्री कमलेश कुंभकार एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया मंडी श्री लाखन सिंह मालवीय सहित स्टॉफ उपस्थित था।

Top