शाजापुर, 19 जनवरी 2025/ विवेकानन्द जी की जयंती पर आज म.प्र. जन अभियान परिषद् शाजापुर द्वारा पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर में जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानन्द जी एवं महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन, मंत्रोचार कर किया गया। उसके पश्चात् सभी अथितियो का परिचय कराते हुए स्वागत किया गया एवं अतिथियों को विवेकानंद जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावद द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा परिषद् से जुड़ी संस्था, समितियों, छात्रों का अभिवादन किया एवं परिषद् द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा की। उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उसके पश्चात् स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। जिला समन्वयक श्री विष्णुप्रसाद नागर द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद् की योजनाओं, परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों, आदर्श ग्राम एवं विवेकानन्द जी की जयंती पर कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की एवं बताया कि आज हम सब स्वामी विवेकानन्द जी की जंयती के अवसर पर उनके जीवन एवं विचारों के प्रचार-प्रसार करने लिए एकत्रित हुये है। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी पर उद्बोधन देते हुए कहा कि विवेकानंद जी ने अपनी युवा अवस्था में ही समाज को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने समाज से सभी वर्गों को आगे बढ़ने का लक्ष्य प्रदान किया। इसी कड़ी में श्री रवि पांडे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय का व्याख्यान करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानन्द जब भारत से शिकांगों गये थे। तब वहं विवेकानन्द थे। लेकिन जब वापस भारत आये तो वहं स्वामी विवेकानन्द हो गये। शिकांगों के मंच पर खड़ा हुआ युवा सन्यासी जिन्हे बोलने के लिए तीन मिनिट का समय दिया था, लेकिन उनके पहले शब्द ने ही वहां उपस्थित जन समूह पर ऐसा प्रभाव डाला कि पांच मिनट तक तो तालियां ही बजती रही। उस सम्मेलन में देश-विदेश से आये वक्ताओं द्वारा “लेडिस एण्ड जेन्टलमेन” शब्द से संबोधन आरंभ किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही विवेकानन्द जी ने अपना उद्बोधन आरंभ किया और जिसमे बोला की “माय ब्रदर एण्ड सिस्टर” जब विदेश की धरती पर उन्होने कहां कि “मैरे भाईयो एवं बहनो” जिसका असर इतना अधिक हुआ कि वहां जितने दिन भी वह विदेश में रहे लोगो ने उनका साथ नहीं छोड़ा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्याम टेलर, श्री आशीष नगर, श्री पंकज पलाश, श्री गोविंद नायक, श्री बसंत रावत, श्रीमती सीमा बैडवाल, श्री रोहित मेहरा, श्री राजदीप सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री बसंत रावत विकासखण्ड समन्वयक शाजापुर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विकासखण्ड समन्वयक शुजालपुर श्रीमती सीमा बैंडवाल द्वारा किया गया