logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कदम से कदम मिलाकर निकले स्वयंसेवक

शुजालपुर| नजदीक के ग्राम चित्तौड़ा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के स्वयंसेवकों का पद संचलन निकाला गया। इसमें एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने भाग लिया। पद संचलन में स्वयंसेवक अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। साथ ही अपने हाथों में लाठी एवं अन्य शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस पद संचलन में ग्राम चितौरा, उड़ाई, मायापुर, मगरोला, चितौनी, ताजपुर, मंडावर, रायपुर, पिपलोद, खेड़ा बोल्दा सहित अन्य गांव के स्वयंसेवक शामिल हुए। इसके समापन के पश्चात खंड सर चालक हरि सिंह परमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख कैलाश यादव, स्वयंसेवक मानसिंह राजपूत, लाल सिंह, रामबाबू मेवाड़ा, मनीष धनगर मौजूद रहे।

Top