शुजालपुर। शुजालपुर मंडी वार्ड 21 निवासी अल्ताफ सुल्तान मंसूरी हाल ही में मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतकर मिस्टर एमपी बने थे। उसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए आल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया। यानी देश मे चौथे स्थान पर मध्यप्रदेश रहा। उनकी इस उपलब्धि पर उनको बधाइयों का तांता लग गया। खिताब जीतकर वापस अपने नगर शुजालपुर लौटने पर उनका शुजालपुर वासियों ने शानदार स्वागत किया। साथ ही शुजालपुर सिटी निवासी कपिल धनगर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे थे। उनका भी शुजालपुर में भव्य स्वागत हुआ। दोनों पहलवानों का शनिवार को स्वागत जुलूस निकाला गया। जिसमें नगर के कई सारे पहलवान और नगरवासी शामिल हुए। दोनों ही पहलवानो का जगह-जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत हुआ। जहाँ अल्ताफ मंसूरी ने आल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर हमारे नगर का मान बढ़ाया। वहीं कपिल धनगर मध्यप्रदेश की सूची में चौथे स्थान पर रहे। शुजालपुर का नाम रोशन करने पर कई राजनीतिक एवं सामाजिक गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इनके उज्ज्वल भविष्य कामना की। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हसन रजा कुरैशी ने दी।