logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शाजापुर: 630 विद्यार्थियों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा:जिले के 2 केंद्रों पर 80 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित

शाजापुर जिले में शनिवार को जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 केंद्रों पर किया गया। कुल 80 सीटों के लिए 2892 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से अधिकांश छात्र परीक्षा में शामिल हुए। शुजालपुर में 2 केंद्रों पर 80 सीटों के लिए 719 में से 630 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शुजालपुर के दो प्रमुख केंद्रों - पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और वीर स्वातंत्र्य सावरकर बालक उमावि में क्रमशः 318 और 312 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों में आधार कार्ड से विद्यार्थियों की पहचान सुनिश्चित की गई। जिले के अन्य केंद्रों में शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय काला पीपल, सेंट टेरेसा स्कूल काला पीपल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहन बड़ौदिया और शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाजापुर शामिल थे। परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन और शिक्षक भी मौजूद रहे। परीक्षार्थियों रागिनी, अवनी वर्मा और विजय ने बताया कि रीजनिंग, गणित और अंग्रेजी के प्रश्न उनकी तैयारी के अनुरूप थे। शुजालपुर के दोनों केंद्रों की प्राचार्य अल्पना राणा और तृप्ति पाठक के अनुसार कुल 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Top