logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

न्यायालय परिवार शुजालपुर की क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न

शुजालपुर-प्रवीण जोशी ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम्स- वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार भलावी के नेतृत्व में न्यायालय परिवार शुजालपुर की क्रीडा प्रतियोगिता स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में संपन्न हुई। क्रीडा प्रतियोगिता के पूर्व न्यायाधीश संजय कुमार भलावी द्वारा ध्यान योग कराया गया तथा उसके महत्व को बताया गया तत्पश्चात गिल्ली डंडा, पतंग डोर, 100 मीटर दौड़ जूनियर एवं सीनियर, रस्सा खींच , कबड्डी जूनियर एवं सीनियर, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, प्रतियोगिता के माध्यम से कई प्रकार के आयोजन हुए। अभिभाषक संघ शुजालपुर, न्यायाधीशगण, न्यायालय परिवार के कर्मचारीगण सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को अस्मरणीय बना दिया । अभिभाषण संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार भलावी एवं श्रीमती सोनाली शर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता पारस चोपड़ा, भंवरलाल परमार, केदार सिंह मेवाडा, अध्यक्ष अजय पाल सिंह जादौन, अशोक तिवारी, अभिभाषक प्रीतम राणा, जेपी मीणा, विष्णु राठौर, संजय शर्मा, ईलू परमार, वर्षा सक्सेना, ज्योति भीमावत, रिचा शर्मा, श्रीमती वंदना भलावी, शाहिद बहुत से अधिवक्ता, नाजीर राधेश्याम बाणकर, बी के उपाध्याय, देवेंद्र विश्वकर्मा, संजय उपाध्याय, सुनील जायसवाल, प्रमोद दास साथी बने सिंह राजपूत, आशीष शर्मा गोविंद सिंह मालवीय, आदि उपस्थित रहे ।

Top