शुजालपुर-प्रवीण जोशी ब्यूरो चीफ बुधनी टाईम्स / सीहोर नगर में सर्व बाह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित युवक, युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 450 स्वजाति युवक युवतियों ने अपना परिचय देने के साथ ही अपनी भावनाएं प्रकट की। सर्व ब्राह्मण एकता मंच द्वारा परिचय सम्मेलन के आयोजन की पहल की गई, यह गौरवपूर्ण आयोजन है। यहां सर्व ब्राह्मण समाज के लोग एक मंच पर एकत्र हुए और एकता का परिचय देते हुए संगठित समाज की परिभाषा को भी मजबूत किया है। समाज को संगठित करने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं। इस तरह के आयोजन से एक दूसरे को जानने, पहचानने का अवसर मिलता है। वही एकजुटता भी दिखती है। ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए। यह बात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने विगत दिवस सीहोर स्थित एक गार्डन में आयोजित हुए युवक, युवती परिचय सम्मेलन में उपस्थित समाज जनों युवक युवतियों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पंडित मिश्रा के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी, समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।युवक, युवतियों ने बताई अपनी योग्यताः कार्यक्रम में सीहोर के निकटवर्ती जिले विशेषकर शाजापुर राजगढ़ भोपाल सहित प्रदेश के अन्य विभिन्न जिलों से लगभग 450 विवाह योग्य युवक-युवती और उनके परिजन सम्मलित हुए। युवक, युवतियों ने मंच पर योग्यता बताते हुए अपनी परिचय दिया। सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं सम्मेलन अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा व सचिव नवनीत उपाध्याय एवं कार्यक्रम संयोजक संयोजक अखिलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को करने का उद्देश्य समाज के लोगों का एकजुट करना है। इसकी पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। वर्तमान समय में व्यक्ति कामकाज में व्यस्त हो गया है। ऐसे में समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचकर सभी से मिलना जुलना बहुत अच्छा हो जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य एवं आदि अन्य विप्र जन सहित प्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी शिक्षक प्रदीप व्यास शुजालपुर ने दी।