logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शाजापुर जिले के कालापीपल में 12 जनवरी 2025 को प्रस्तावित भ्रमण

शाजापुर, 09 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शाजापुर जिले के कालापीपल में 12 जनवरी 2025 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने की। कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों से तैयारी की स्थिति की जानकारी ली। सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सड़क मार्ग से बाधाएं हटवाने के निर्देश अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिये। कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले सेक्टर्स में पेयजल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज की बैठक व्यवस्था, कन्या पूजन, जनसंवाद एवं विजन डॉक्यूमेंट@2047 पर चर्चा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही बैठक से वर्चुअल रूप से शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी जुड़े थे।

Top