logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में नशे के खिलाफ दिलाई शपथ:जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में कार्यक्रम, मानव श्रृंखला भी बनाई

जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नेशनल कैडेट कॉर्प्स के संयुक्त देखरेख में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण और मानव श्रृंखला का आयोजन हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन में जागरूकता लाना है। इस मौके पर जवाहरलाल स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर में व्याख्यान, शपथ और मानव श्रृंखला का आयोजन करके महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को नशीली और हानिकारक वस्तुओं से दूर रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी को मोबाइल से होने वाली हानियों के बारे में भी सावधान किया। राष्ट्रीय सुरक्षा योजना कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार सोलंकी नें नशे के प्रकार और इसके कारण कुछ लोगों के उनके जाने के बाद उनके परिवार को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा- नशा करने वाला अपने शौक पूरे कर लेता है, लेकिन उनके शौक की सजा उनके परिवार को भुगतनी पड़ती है। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रवि राठौर ने सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण दिलवाई।

Top