logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में हुई महाविद्यालयीन हैंडबॉल पुरुष वर्ग संभाग स्तरीय प्रतियोगिता:फाइनल मैच में शुजालपुर ने मंदसौर को दी मात

शुजालपुर में महाविद्यालयीन हैंडबॉल पुरुष वर्ग संभाग स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को हुई। जिसके फाइनल मुकाबले में शुजालपुर ने मंदसौर को हरा दिया। अब 11 से 16 जनवरी तक विश्वविद्यालयों की वेस्ट झोन की स्पर्धा के मुकाबले गुजरात में होंगे। जिसमें शुजालपुर के खिलाड़ी भी विश्वविद्यालय की टीम का हिस्सा होंगे। शुजालपुर में शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने की। जन भागीदारी अध्यक्ष आलोक खन्ना ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कर कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो छात्रों को सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करता है। मंदसौर-उज्जैन के बीच हुआ पहला मुकाबल जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल मैदान पर पुरुष वर्ग संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहला मुकाबला मंदसौर और उज्जैन के बीच हुआ। जिसमें मंदसौर ने जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में भी भानपुरा के खिलाड़ियों ने उज्जैन माधव साइंस कॉलेज को हरा दिया। तीसरे मुकाबले में शुजालपुर ने भानपुरा, चौथे मैच में मंदसौर ने जावरा को हराया। शुजालपुर ने जीता फाइनल मुकाबला जीता शुजालपुर की टीम में अंश सणस, सौरभ कारपेंटर, गौरव कारपेंटर, शेखर, अविनाश, निर्मल, अंकित, प्रदीप, निलेश शामिल रहे। अब विश्वविद्यालय की टीम 11 से 16 जनवरी तक गुजरात में वेस्ट झोन की स्पर्धा में शामिल होगी। क्रीडा अधिकारी देवेंद्र कुंभकार ने सभी महाविद्यालय की टीम के कोच मैनेजर और क्रीडा अधिकारी का स्वागत किया। कोच मैनेजर के रूप में हेमंत ग्वाला, अभिषेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह हिनोर, अनिल बघेलवाल, प्रोफेसर रमेश वसुनिया, रूपेंद्र सिंह, डॉ. आयुष त्रिवेदी, अनिल पाटीदार, डॉ. सूरज जाट, रेफरी के रूप में विशाल शर्मा, गोपाल कारपेंटर, अनिल सिसोदिया उपस्थित रहे।

Top