शुजालपुर| नगर के मंडी स्थित श्री राम मंदिर में अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का आयोजन 11 जनवरी, शनिवार को किया जाएगा। शाम 6:30 बजे मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विशेष श्रृंगार होगा। इसके बाद 56 भोग लगाया जाएगा और महाआरती का आयोजन होगा। प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोग भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे।