शुजालपुर में रविवार को मीडियाकर्मियों की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिले भर से आए 100 से ज्यादा जर्नलिस्ट शामिल हुए। निर्मल श्री गार्डन में यह आयोजन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया। आयोजन में वक्ताओं ने आज तकनीकी साधनों के समय में पत्रकारिता में किस बदलाव की जरूरत है। यह बताने के साथ ही सीधा संवाद कर सवालों के जवाब दिए। स्थानीय खबरों को व्यापक बनाने का महत्व बताया माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर आशीष जोशी ने डिजिटल मीडिया के इस दौर में पत्रकार को हर जगह पाठक, दर्शक के लिए कुछ उपयोगी जानकारी लेकर उठने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, पत्रकार गांव, तहसील, जिले या जिस स्तर पर आप काम कर रहे हैं। वहां का जितना अध्ययन, बारीकियां आपको पता होंगी, आप खबरों से उतना ज्यादा प्रभाव छोड़ सकेंगे। खबर में व्यक्तिगत विचारधारा से दूर रहकर न्याय करते हुए तथ्य, प्रामाणिकता, निष्पक्षता होगी तो वह आपकी स्थायी पहचान समाज में बनाने में कारगर होगा। खबर को हमेशा क्रास चेक कर भेजने, प्रोपेगंडा या व्यक्तिगत छोटे हितों से दूर रहने वाले पत्रकार भले थोड़े समय बाद अपनी पहचान बना पाते हैं। लेकिन उनकी पहचान ज्यादा स्थायी होती है। डिजिटल युग में चुनौती बढ़ी, लेकिन दर्शक-पाठक भी बढ़े पहले गांव में दो तीन दिन बाद अखबार पहुंचते थे। अब सोशल इसे मिनटों में व्यक्ति खबर का संक्षेप पा लेता है। ऐसे समय में पत्रकार को ज्यादा जिम्मेदारी से काम कर विस्तृत, ज्यादा जानकारी देने पर पाठक, दर्शक मिलेंगे। बड़ी खबरें सब तक आसानी से पहुंच रही हैं। लेकिन अब भी स्थानीय और आसपास की खबरों में रोचक जानकारी नहीं रहती। छोटी खबर को अलग-अलग आयाम देकर आप बड़ा विषय बना सकते हैं, जो समाज पर प्रभावी होता है। डिजिटल मीडिया से पत्रकार की चुनौती बढ़ी है। तो पाठकों तक पहुंचने का वर्ग भी बहुत व्यापक हुआ है। डिग्री से नहीं निष्पक्षता, अनुभव से बने सफल पत्रकार: आशीष जोशी डिजिटल मीडिया की महिला पत्रकार पूजा खोदानी ने भी अपने अनुभव साझा किए। पत्रकारों ने संवाद सत्र में वक्ताओं से करीब आधे घंटे तक सीधे सवाल किए। कालापीपल के अनिल शर्मा के ग्रामीण पत्रकारों के लिए डिग्री, प्रशिक्षण के सवाल पर आशीष जोशी ने सरकार तक इस विषय को पहुंचाकर सर्टिफिकेट कोर्स जैसी व्यवस्था लागू कराने का सुझाव सरकार तक देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा पत्रकार केवल डिग्री से पहचान नहीं बना सकता, बल्कि सिद्धांत, निष्पक्षता, निडरता, तथ्य परक, अनुभव हर डिग्री से बड़ा होता है। .इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी नए ब्लॉक इकाई अध्यक्ष की घोषणा कर ब्लाक अध्यक्ष में शुजालपुर में प्रशांत मिश्रा, कालापीपल में वरुण गांधी, शाजापुर में हेमंत आर्य, गुलाना में सलीम शेख, अवंतिपुर बडोदिया में मुकेश शर्मा को नियुक्त किया गया।