logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कुएं में युवती का उतराता हुआ शव मिला:परिवार के साथ ईंट भट्ठा पर काम करती थी महिला

शुजालपुर में मंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत जटाशंकर मार्ग पर ईट भट्टा इलाके में सुबह 11.30 बजे एक कुएं में 19 वर्षीय युवती का शव उतराता मिला है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, मंडी थानाक्षेत्र में मुस्कान अहिरवार (19) निवासी प्रेमनगर कॉलोनी निकट गुरुकृपा स्कूल का शव कुएं में उतराता हुआ शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे बरामद हुआ है। घटना के बारे रहवासियों ने पुलिस मंडी को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मृतिका के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुए हैं। मंडी पुलिस थाना प्रधान आरक्षक अनिल पथेरी ने बताया मृतिका का शव जिस कुएं में मिला है। वह विक्रम सिंह ठेकेदार की भूमि पर स्थित है। शव मृतिका के पिता ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतिका परिवार के साथ ही ईंट भट्ठा पर काम करती थी। मंडी इलाके के सिविल अस्पताल में शव पोस्टमॉर्टम कराने भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Top