logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रभु यीशु की प्रार्थना के साथ मना क्रिसमस, केक भी काटा

शुजालपुर । नगर के दीप्ति कान्वेंट स्कूल में मंगलवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर फादर पाल की उपस्थिति में विशेष प्रार्थना कर क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान परंपरा अनुसार केक काटा गया और जोरदार आतिशबाजी की गई। इस पर्व के चलते दीप्ति कान्वेंट स्कूल में बने चर्च को आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया। क्रिसमस के अवसर पर हुई प्रार्थना में कॉन्वेंट स्कूल के सिस्टर-फादर ने भाग लिया। बुधवार को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व पर चर्च परिसर में विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाने की तैयारी मंगलवार से ही शुरू कर दी गई थी। इस बारे में फादर पाल ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर मंगलवार की रात को 12 बजे विशेष प्रार्थना के साथ केक काटा जाएगा। इस दौरान चर्च परिसर में सांता क्लास व प्रभु यीशु की झांकी के साथ अन्य झांकियां भी बनाई जाएगी।

Top