शुजालपुर| नगर के सिटी मंडी मार्ग पर बने फोरलेन को नए साल में सुसज्जित करने का काम बीते एक सप्ताह से काम किया जा रहा है। इस मार्ग पर जालियों का रंग उड़ने से खराब हो गई थी। बीच में लगे पौधे भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहे थे। उसमें डाली मिट्टी भी लगातार बारिश के कारण काफी मात्रा में बह गई थी। इसको देखते हुए एक बार फिर इनके रखरखाव का काम शुरू किया गया है। जिसके चलते पहले पौधों की कटाई कर उनको ठीक किया गया। उसके बाद पौधों के आसपास मिट्टी कम होने के कारण इनमें मिट्टी डालकर जगह को उपजाऊ बनाया गया, ताकि पौधे फिर से पनप सके। साथ ही फोरलेन पर बीच में जो रास्ते लोगों ने बनाए थे, वह भी बंद होंगे।