logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया में अमर शहीद महेश मेवाड़ा की स्मृति में आयोजन:पुलिस स्टाफ के लिए फर्स्ट एड बॉक्स और दवाइयां भेंट, थाना प्रभारी ने दी सामग्री

अकोदिया में मंगलवार दोपहर 1 बजे पुलिस थाना सलसलाई में अमर शहीद फौजी महेश मेवाड़ा की स्मृति में पुलिस स्टाफ के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, दवाइयां और ऑफिस स्टेशनरी भेंट की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने स्टाफ को सामग्री प्रदान की। फौजी महेश मेवाड़ा इसी वर्ष जम्मू में अपनी ड्यूटी के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए थे। साइबर क्राइम से बचने की जानकारी थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने इस अवसर पर साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके बचाव के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि देश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, खासतौर पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में। अब मध्यप्रदेश में भी इस प्रकार के अपराध सामने आ रहे हैं। सावधान रहने के सुझाव: अपरिचित व्यक्ति द्वारा अधिकारी बनकर की जाने वाली कॉल्स से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति आपके परिजनों को किसी झूठे केस, जैसे ड्रग्स मामले में फंसाने की धमकी दे, तो घबराएं नहीं। सोशल मीडिया या फोन पर डिजिटल ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए अंजान कॉल्स न उठाएं। इस तरह की घटनाओं की तुरंत पुलिस को जानकारी दें। कार्यक्रम में उपस्थिति कार्यक्रम में नित्यानंद सुंदरकांड मंडल के सदस्य ज्ञान सिंह राजपूत, धर्मेंद्र टेलर, दीपक यादव, सिद्धनाथ कुंभकार, एम.आर. तेजसिंह मेवाड़ा, महेश सिसोदिया, राम सिंह विश्वकर्मा और पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहे।

Top