शुजालपुर सभी शिक्षक बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करें। यह निर्देश कलेक्टर ऋजु बाफना ने शुक्रवार को एफएलएन गतिविधियों में “सी” ग्रेड में आने वाली शालाओं के शिक्षकों, बीआरसी, जनशिक्षकों की बैठक में दिए। इसके लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं। साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक स्वयं प्रयास करें, पालकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चा कमजोर नहीं होता है, शिक्षकों की कमजोरी की वजह से बच्चें सीख नहीं पातें। शिक्षक कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान एवं समय दें। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए चलने वाली एफएलएन गतिविधियों के अंतर्गत ट्रैकर को सही भरें। गलत डाटा दर्ज नहीं करें। जिन शिक्षकों द्वारा गलत डाटा दर्ज किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिन शिक्षकों के रिजल्ट बेहतर हैं, उन्हें 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए कि शाजापुर बीआरसी के क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करें, नीचे से 5वें स्थान तक के विद्यालयों के शिक्षकों को नोटिस दें। कबूलपुर स्कूल के शिक्षक का वेतन रोकने, बैठक से अनुपस्थित शिक्षकों के दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, अंकुर मिशन प्रभारी रवि विश्वकर्मा सहित बीआरसी एवं जनशिक्षक व सी ग्रेड में आने वाले विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।