logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्रेम नगर व श्रीनगर जाने वाले मार्ग पर खड़े हो रहे वाहन

नगर की यातायात व्यवस्था इन दिनों भगवान भरोसा ही चल रही है। प्रमुख मार्ग से लेकर सिटी मंडी रोड पर जगह-जगह खड़े होने के कारण प्रमुख सड़क ही पार्किंग दिखाई देती है। जिसके कारण बार-बार जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना होती है। खासकर नगर के प्रमुख सिटी मंडी फोरलेन मार्ग पर बनी बैंकों के सामने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतारे लगी रहती हैं, जिससे इस प्रकार की स्थिति बनती है। वहीं दूसरी तरफ नगर की गल्ला मंडी में अधिक आवक होने के कारण इन दोनों ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहे हैं। जिसके कारण एमजी मार्ग पर भी पुलिस चौकी से लेकर कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण तीन की तरफ जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह जाम की स्थिति देखी जा सकती है। पहले कई वाहन रेलवे स्टेशन के साइड से निकल जाते थे, लेकिन इस मार्ग पर अब जंगले लगा देने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद होने के कारण लोग पुलिस चौकी से लेकर एमजी मार्ग का ही उपयोग कर रहे हैं। कई बार तो इस मार्ग पर दबाव होने के कारण शहर के दूसरे जैन मंदिर मार्ग पर भी एटीएम चौराहे तक जाम की स्थिति बनती है।

Top