logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में दो मकानों में चोरी:बिजली कर्मचारी कॉलोनी में पड़ोसी के जागने पर भागे तीन बदमाश, हजारों के जेवर और नगदी ले गए

शुजालपुर में चोरी की वारदाते थम नहीं रही है। शुक्रवार रात बिजली कंपनी कर्मचारी कॉलोनी में दो मकानों में चोरी हुई। इससे तीन दिन पहले स्वप्न सिटी कालोनी के 2 और कमलिया बायपास पर 1 मकान में चोरी की वारदात हुई थी। लाइनमैन मनोज विश्वकर्मा और रवि विश्वकर्मा के मकान में बीती रात घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। दोनों परिवार इंदौर और रीवा अपने घर गए हुए थे। वापस शुजालपुर आने ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। मनोज के यहां बदमाशों ने किसी भारी लोहे के उपकरण से दरवाजे के नकुचे को उचकाकर घर में दाखिल होकर यह वारदाते की। पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था। इनके यहां से एक चांदी का ब्रेसलेट, पायल, एक अंगूठी, एक फास्ट टैग की वॉच सहित करीब 35 हजार का माल ले गए। इनके यहां से चोरी किया कंबल, टॉवेल, बेडशीट उठाकर आरोपी पड़ोस में रविकांत गौड़ के घर छोड़ गए। रविकांत के घर के पीछे बाउंड्रीवाल के पीछे लगी लोहे की जाली काटकर घर में दाखिल हुए। नकुचा तोड़कर घर में रखी अलमारी का गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। जेवर निकालने अलमारी की तिजोरी तोड़ने हुई कोशिश की आवाजे सुन पड़ोसी महिला के जागने और शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया तीन युवक मुंह ढांककर पैदल आए थे। पीछे नीरज जैन की आनन्द विहार कालोनी की तरफ भाग निकले। इनके यहां से 35 हजार नगदी, एक पायल, सोने का एक लॉकेट, चांदी की तीन अंगूठी सहित करीब 80 हजार की चोरी हुई है। दोनों वारदात रात 2.30 से 3 बजे के बीच हुई। बिजली कंपनी की इस कालोनी में 50 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं। यहां कोई गार्ड या चौकीदार तैनात नहीं है। पुरानी घटनाओं का सुराग नहीं, थाना प्रभारी बोले: कोई चोरी नहीं हुई है... शहर में इससे पहले थाना प्रभारी नर्मदा प्रसाद दायमा के कार्यकाल में दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदाते हुई। केवल भाजपा के दिवंगत जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस के यहां हुई वारदात का खुलासा हुआ, वो भी कालापीपल पुलिस के सूचनातंत्र ने किया। शिक्षक स्वदेश पाठक, सेवानिवृत कर्मचारी ओमप्रकाश सक्सेना, स्वप्न सिटी कालोनी, गांधी कालोनी, फ्रीगंज सहित अन्य जगह हुई घटनाओं का कोई सुराग नहीं लगा है। बीती रात हुई घटनाओं के बारे में संपर्क करने पर मंडी पुलिस थाना प्रभारी नर्मदा प्रसाद दायमा ने बताया बीती रात कोई चोरी नहीं हुई है। पुरानी घटनाओं की जांच कर रहे हैं। शहरवासियों में नेता, अफसरों के खिलाफ आक्रोश... बेहद सुस्त अफसरों की तैनाती की वजह से के शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर आम जनता में आक्रोश है। पूर्व ने कई बार लोग ज्ञापन भी दे चुके, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। कई वारदाते सीसीटीवी में कैद हुई, फिर भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। सभी चोरी की वारदातो में पहले ताला लगाकर बाहर गए मकानों की रेकी कर देर रात वारदात करने जैसी समानता देखने में आ रही है।

Top