बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर शुजालपुर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी गंभीर रोग पीड़ित युवक के लिए निर्धन परिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी से कलेक्टर ने 50 हजार की मदद जारी की है। इसका चेक एसडीएम शुजालपुर ने परिजनों व समाजजनों को बुधवार को सौंपा। समाज के लोगों ने भी युवक के इलाज लिए करीब 3 लाख से अधिक की राशि एकत्र कर उसका उपचार कोयंबटूर में शुरू कराया है। शुजालपुर के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी हाट बाजार में दुकान लगाने का काम करने वाले सुनील कुमार जैन के 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक जैन को सिस्टिक बैलून लंग्स डिसीज रोग होने पर इंदौर से कोयंबटूर के लिए रैफर किया था। फेफड़े में चार जगह बबल्स के स्पॉट बनने पर तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता बताते हुए इलाज में 5 से 8 का खर्च संभावित बताया गया था। परिजनों के पास इलाज तो दूर कोयंबटूर तक पहुंचने के लिए भी पर्याप्त राशि नहीं थी। ऐसी स्थिति में निर्धन परिवार की मदद के लिए शुजालपुर के दिगंबर जैन समाज सहित अन्य जिलों के लोगों ने स्वेच्छा से राशि दान करते हुए करीब 3 लाख परिजन के बैंक खाता में जमा किए। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने रेडक्रॉस मप्र प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम पारवानी द्वारा बालक की गंभीर स्थिति में मदद के आग्रह पर रेड क्रॉस सोसाइटी शाजापुर की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता रोगी के इलाज के लिए जारी की। राशि का चेक शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, वर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र जैन, पदाधिकारी नरेंद्र जैन, अभिषेक जैन की उपस्थिति में मरीज के परिजन अजीत जैन को सौंपा। जैन समाज के पदाधिकारियों ने समाज व परिवार की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी, कलेक्टर का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आपात परिस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जारी की गई इस मदद से उपचार में मदद व नवजीवन की उम्मीद मिलेगी।