अकोदिया के सलसलाई थानांतर्गत तिंगजपुर गांव में सोमवार शाम 6 बजे एक घर में आग लग गई। हादसे में एक युवक की जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। आग किस कारण से लगी, इसकी जांच की जा रही है। घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। जब सुरेश निवासी तिंगजपुर के घर से ग्रामीणों ने घर की खिड़की से आग की लपटें उठते देखीं। गांव वालों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस पर गांव वाले पास के घर की छत पर पहुंचे और वहां से घर में घुसे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और सुरेश पूरी तरह जल चुका था। उसकी मौत हो चुकी थी। घर में तीन साल की बच्ची भी थी, उसे कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की 3 लड़की और एक लड़का है। घर में सुरेश और एक छोटी लड़की ही थी। बाकी सभी लोग खेत पर गए हुए थे, तभी हादसा हो गया। आग कैसे लगी? इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।