logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कॉलेज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उच्च शिक्षा मंत्री ने ली जानकारी

शुजालपुर उज्जैन संभाग में विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों की स्थिति व खेल मैदान छात्र संख्या के बारे में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बैठक लेकर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर अर्पण भारद्वाज के समक्ष विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिनिधियों से छात्र संख्या भवन की स्थिति खेल मैदान की स्थिति सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां लेते हुए उनमें कैसे सुधार किया जाए, उसके लिए क्या कदम उठाए जाएं आदि विषयों पर चर्चा की। मंत्री परमार ने इस दौरान कहा कि हमारे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले शिक्षा के साथ खेलों के प्रति रुचि बढ़े, उसके लिए अच्छे मैदान हम जन भागीदारी के माध्यम से तैयार करवा सकते हैं। हमारे शुजालपुर का मैदान व यहां जो हरियाली देखी जा रही है, उसके लिए हम सबने मिलकर प्रयास करें। आप भी अपने कॉलेज के लिए इसी प्रकार से प्रयास करें। लोगों को मैदान से जोड़ें। इस दौरान उन्होंने सभी सुझावों को स्वीकार करते हुए उनमें सुधार करने का आश्वासन दिया। बैठक में आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, रतलाम सहित संभाग के अन्य जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Top