शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर को पकड़ एक किलो गांजा मादक पदार्थ जब्त किया है। उपनिरीक्षक दीपक ध्रुवे ने बताया आरोपी संजय कॉलोनी अकोदिया निवासी शरीफ पिता गफूर खा को हिरासत में लिया। आरोपी को नंदासुरा रेलवे गेट के पास 1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। मादक पदार्थ की कीमत 14 हजार बताई गई है। भोपाल से लाकर आरोपी यह मादक पदार्थ शुजालपुर और अकोदिया के आसपास बेचने का काम करता था। पुड़िया बनाकर 50 से 500 रुपए में बेची जाती थी। पुलिस को मुखबिर ने खबर दी, जिस पर आरोपी को बुधवार रात पकड़ा गया है। गुरुवार को आरोपी को जिला मुख्यालय पर कोर्ट में पेश करने पुलिस शुजालपुर से रवाना हुई है। जांच अधिकारी दीपक धुर्वे ने बताया पुलिस रिमांड की मांग कर आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह किससे माल लाता था।