logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर से रवाना हुई एमपी की फुटबॉल टीम:68वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर में होगी शामिल

68 वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की बालिकाओं का दल जम्मू कश्मीर के लिए पांच दिवसीय प्रीनेशनल प्रशिक्षण के बाद शुजालपुर से रवाना हुआ। 18 बालिका खिलाड़ियों सहित जनरल मैनेजर आरसी ओझा, प्रशिक्षक चंचल खराड़ी धार, जोगेश्वर प्रसाद डिंडोरी, वीरेंद्र परमार, खिलाड़ी के रूप में उज्जैन से आकाशी परमार, अक्षिता जोशी, त्रुसा परमार, जनजाति विभाग से सानिया, दिवंशी, रेशमी, सपना, इंदौर से अन्विश, गीतिका, सचि बुंदेला, रिद्धिमा गर्ग, भोपाल की जोया, कनक, आराध्य, नर्मदापुरम से कणिका कैथवास, अक्षरा कनेजिया, जबलपुर से चारु देहरिया रवाना हुई। टीम को रवाना करते समय खेल मेदान पर वरिष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षक राजेन्द्र नायडू, जिला फुटबाल एसोसिएशन किशोर खन्ना, मनीष रामड़िया, नरेंद्र परमार, चेतन परमार, महिला प्रतिनिधि रिंकू सोलंकी, ग्रीष्म शाह, खेल प्रशिक्षक देवेंद्र कुम्भकार, वरिष्ठ खिलाड़ी पीडी बैरागी, सुरेश मालवीय, मनोज पाटिल, सौरभ कारपेंटर ने उपस्थित रह रवानगी दी।

Top