शुजालपुर| जेएनएस कॉलेज की रासेयो इकाई व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाकर एचआईवी एड्स की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया। रेड रिबन व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार सोलंकी ने कहा कि रेड रिबन पूर्ण एकता का प्रतीक चिन्ह है, जो यह दर्शाता है कि हमें एकजुटता के साथ एड्स के खिलाफ लोगों को जागरूक करना होगा ।इसी अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के प्रति हमें सहानुभूति का भाव रखते हुए उसकी सहायता करनी चाहिए। स्वयंसेवक लखन गोड़िया, ममता मंडल और संतोष वर्मा ने नारे लगाए और जागरूकता फैलाने कि शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर मनोहर, शिवानी, सलोनी, पायल, प्रशांत, विशाल आदि कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।