शुजालपुर में शालेय राज्यस्तरीय आर्चरी तीरंदाजी स्पर्धा में बुधवार को दिनभर चले अलग-अलग राउंड के मुकाबले में उज्जैन, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ी छाए रहे। गुरुवार को अंडर 17 के मुकाबले होंगे। प्रदेश के 200 तीरंदाज स्पर्धा में शामिल इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 200 तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। इंडियन राउंड में लकड़ी के धनुष बाण और शेष में मेटल के धनुष बाण से निशाने साधे गए। बुधवार को हुए मुकाबलों में अंडर 19 बालक वर्ग इंडियन राउंड में सिंगल स्पॉट में उज्जैन के योगेंद्र मेवाड़ा 164 अंक के साथ पहले, दीपक मेवाड़ा 133 अंक के साथ के साथ दूसरे और रीवा के राहुल तीसरे स्थान पर हैं। फाइव स्पॉट में 140 अंक के साथ साहिल गुप्ता रीवा प्रथम, 130 अंक के साथ योगेंद्र मेवाड़ा उज्जैन दूसरे, रीवा के राहुल कुमार 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ओवरऑल में उज्जैन के योगेन्द्र पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर रीवा के साहिल, तीसरे पर रीवा के राहुल रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में इंडियन राउंड में सिंगल स्पॉट में नर्मदापुरम की निकिता 123 पहले और 82 अंक के साथ प्रेरणा दूसरे, आशु जायसवाल 68 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइव स्पॉट राउंड में नर्मदापुरम की निकिता 123 अंक पहले, प्रेरणा नर्मदापुरम 114 अंक दूसरे और निशा कुशवाह 92 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ओवरऑल में भी निकिता पहले, प्रेरणा दूसरे और नंदिनी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 रिकब राउंड बालक वर्ग में मेटल के धनुष बाण से पहले स्थान पर उज्जैन संभाग के 92 अंक के साथ अंशुल राठौर, दूसरे स्थान पर 76 अंक के साथ रोहन अहिरवार, 52 अंक के साथ तीसरे स्थान पर राजेश रहे। गुरुवार को मेडल सेरेमनी कार्यक्रम मंत्री इंदर सिंह परमार के आतिथ्य में होगा। समापन 6 को होगा।