अकोदिया मंडी| अकोदिया पुलिस ने ग्राम मुगोद से चोरी हुए सोयाबीन को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी दिनेश परमार निवासी ग्राम मुगोद ने थाना अकोदिया में रिपोर्ट की थी कि उसके घर के सामने ट्राली में रखी सोयाबीन की तीन बोरियां आरोपी अनिल पिता सेन चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने टीम गठित कर चोरी गए सोयाबीन व आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल सेन मुगोद को गिरफ्तार कर चोरी गई सोयाबीन की तीन बोरियां कीमत 6000 रुपए जब्त की।