शुजालपुर की नीलकंठेश्वर कालोनी में एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद आगामी कारवाई की बात कह रही है। ग्राम पिपलौद निवासी शक्ति गोस्वामी की पुत्री जया 12 वी की छात्रा थी। वह और तीन छात्राएं साथ रहती थी। सुबह 7 बजे दो छात्राएं कोचिंग जाने निकली, तब तक वह ठीक थी। कोचिंग से वापस आने पर उन्होंने अपनी साथी जया को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने आसपास के लोगों को बताया। पड़ोसियों ने छात्रा को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। मकान आशीष परमार का बताया जा रहा है, जिसमें छात्राएं किराए से रहती थीं। छात्रा शुजालपुर मंडी के पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर मंडी में अध्ययन करने जाती थी। शव का पोस्टमार्टम शुजालपुर मंडी सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।