शाजापुर में नवीन बस स्टैंड को शुरू होने का नगरवासियों का इंतजार 8 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका लोकार्पण करेंगे। मंगलवार को नपा सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने निर्माण कार्यों को देखा। सुबह जिला प्रशासन व नगर पालिका के अमले ने बस स्टैंड पहुंचकर काम पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, बरसों से बंद पड़े फव्वारे को तोड़ दिया गया। इसके अलावा, अवैध सामग्री भरी जा रही टंकी को भी हटा दिया गया। नपाध्यक्ष प्रेम जैन ने शाम को बताया कि आगामी दिनों मे नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जो शेष काम हैं, उन्हें भी समय सीमा में पूरा कराया जा रहा हैे। तैयारियों को लेकर नपा सीएमओ मधु सक्सेना सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिन्होंने बस स्टैंड परिसर में फैले अतिक्रमण को भी हटाया। इसके अलावा, कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।