शुजालपुर सिटी के शासकीय स्वतंत्र वीर सावरकर हाई स्कूल मैदान में 3 से 6 दिसंबर तक राज्य स्तरीय शालेय आर्चरी स्पर्धा होगी। तैयारी को लेकर आज एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में खिलाड़ियों से जुड़े कई मुद्दों पर हुई चर्चा इस प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग दोनों के करीब 200 तीरंदाजों के शामिल होने की उम्मीद है। सोमवार को तहसीलदार नागेश पंवार, जिला खेल अधिकारी आरसी ओझा सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में खिलाड़ियों की आवागमन, आवास, भोजन और मैदान संबंधी व्यवस्थाओं के तय किए गए प्रभारियों से चर्चा हुई। शहर के निजी और शासकीय शैक्षणिक संस्था में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, आदिवासी विकास, रीवा, नर्मदा पुरम और उज्जैन संभाग के खिलाड़ियों के लिए संभाग वार व्यवस्था देखने के लिए दल तैनात किए गए हैं। कुल 225 खिलाड़ियों का हुआ पंजीयन स्पर्धा की शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे मार्च पास्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिटी से शुरू होगा। जिसमें प्रदेश भर के तीरंदाज हाथ में धनुष बाण लेकर मार्च पास्ट में शामिल होंगे। यह पैदल मार्च पास्ट नगरपालिका के सामने से रायकनपुरा, शीतला नगर, बालक उमावि सिटी पहुंचेंगे। इसके लिए कुल 225 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है। दोपहर 12 बजे शुभारंभ में अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार, भाजपा महामंत्री विजय सिंह बैस, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी उपस्थित रहेंगे। मेडल सेरेमनी का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को शाम 6 बजे और 5 दिसंबर को 3 बजे होगा। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मेडल सेरेमनी में शामिल होंगे। 6 दिसम्बर की सुबह 11 बजे स्पर्धा का समापन समारोह होगा। समापन में एसडीओपी शुजालपुर पिंटू बघेल अतिथि रहेंगे। यह स्पर्धा 17 और 19 साल आयु वर्ग में बालक, बालिका खिलाड़ी के तौर पर शामिल होंगे। खिलाड़ी 3 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक के अत्याधुनिक धनुष और 100 रुपए से लेकर 4 हजार तक के तीर लेकर शामिल होंगे। प्रतियोगियों में सिंगल स्पॉट, फाइव स्पॉट, मिक्स स्पॉट के राउंड होंगे। शुजालपुर लोकल के 30 बालक बालिका उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले संभागीय स्पर्धा भी शुजालपुर में 12 सितंबर से हुई थी। राष्ट्रीय स्पर्धा नडियाद गुजरात दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होना है। जानकारी खेल प्रशिक्षक लोकेंद्र सिंह तोमर ने दी।