शुजालपुर में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 दिसंबर तक होगा। स्थानीय खिलाड़ियों को स्पर्धा से पहले रविवार को स्वतंत्र वीर सावरकर हायर सेकेंडरी स्कूल में ट्रेक सूट, किट वितरण किया गया। खिलाड़ियों को सामग्री वितरण के समय मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला अधिकारी कैलाश यादव, जिला पर्यावरण प्रमुख मूलचंद वर्मा, प्रशिक्षक लोकेन्द्र सिंह तोमर, खेल शिक्षक अरुण शर्मा, आनद परमार, महेन्द्र डोडिया, जीवन मीणा, रोहित जाटव सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रदेश भर से सैकड़ों खिलाड़ी यहां 3 दिन तक निशाना साधेंगे।