शाजापुर। निरोगी रहने के लिए कड़ाके की ठंड में भी लोग उत्साह के साथ योग कर रहे हैं। यही कारण रहा कि पांच दिवसीय योग शिविर में बड़ी संख्या में योगी शामिल हुए और स्वस्थ्य रहने हेतु क्रियाएं की। मध्य प्रदेश योग आयोग जिला शाजापुर के बैनरतले 5 दिन का योग शिविर 27 नवंबर 2024 बुधवार से प्रारंभ होकर । दिसंबर 2024 चार रविवार तक इंदिरा नगर कॉलीनी शाजापुर में आयोजित किया गया। शिविर के पहले नियमित योग साधकों ने दो दिनों तक घर-घर जाकर सभी को पीले चावल और फूल भेंट कर शिविर में आने का आग्रह किया जिस पर बड़ी संख्या में रहवासी योग करने पहुँचे | चौथे दिन के योग से ही कॉलोनी मे निवास करने वाले धर्मेंद्र पाटीदार, सुरेश कुशवाह, हुकुमचंद टेलर, आदि सभी परिजनों ने योग से हीने वाले लाभ को महसूस किया और सभी के साथ साझा किया। समापन पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं हरीश शर्मा का मार्गदर्शन सभी योगियों को मिला। इस दौरान गायत्री यज्ञ किया गया जिसमें सभी ने आहुतियां दी। यज्ञ संपन कराने में दिनेश पाटीदार, गोकुलपुष्पद का मार्गदर्शन रहा। समापन पर ओमप्रकाश आर्य ने अपने अनुभव कथन में बताया कि उनका बजन पहले 93 किलो था और अब में 81 किलो हो गया है। वहीं अंजू शुक्ला ने अपने अनुभव कथन कहते हुए बताया कि उनकी जबरदस्त एसिडिटी की समस्या नियमित योग करने से समाप्त हुई है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से योगाचार्य सत्यनारायण पाटीदार, गोपाल कुंभकार ने किया |