logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उच्च तकनीकी किसान देवेंद्र परमार के गृहनिवास पटलावदा में बधाई देने वालों का तांता

श्रेष्ठ गौ पालन,दुग्ध उत्पादन में राष्ट्रीय "गोपाल रत्न" द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश की गरिमा बढ़ाने पर हम सभी क्षेत्र वासी एवं ग्राम वासियों को आप पर गर्व है। इस विशेष उपलब्धि हेतु समूचे समाज की ओर से अनेको शुभकामनाएं प्रेषित है आपको एवं आपके सहयोगी पंचरत्न समूह भाई संतोष परमार,भाई दीपक परमार, भाई राम परमार एवं भाई महेंद्र विश्वकर्मा को भी इस सफलतम उपलब्धि की अनेको शुभकामनाए |

Top