शुजालपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शुजालपुर की ओर से मिशन साहसी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का रविवार को शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में समापन हुआ। नगर मंत्री विजेंद्र राणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को स्वयं की आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में मिशन साहसी के तत्वाधान में इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर रहा है। मिशन साहसी आत्मरक्षा प्रशिक्षण में जूडो, ताइक्वांडो, कराते, पेन,पिन और कड़े से खुद को बचाने के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मुफ्त में देने कई प्रशिक्षक सात दिन तक प्रशिक्षण देने मौजूद रहे। नगर मंत्री विजेंद्र राणा ने बताया कि छात्राओं को विपरीत परिस्थिति में स्वयं की आत्मरक्षा करने के लिए दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रोज तीन बेच में ट्रेनिंग दी गई। कुल 700 से ज्यादा बालिकाएं शामिल हुई, जिन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट और प्रशिक्षक राहुल मीणा, वैष्णवी शर्मा, बिंदिया मालवीय, गरिमा धनगर, सोनम सोनी, छाया पांचाल, प्रतिभा परमार प्रशिक्षण प्रदान किया। इन्हें सेल्फ डिफेंस के लिए सबको शारीरिक ट्रेनिंग के साथ विपरीत हालत में मानसिक दृढ़ रहकर सही फैसला लेने के लिए भी प्रेरणा दी गई। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा, प्रसिद्ध कथा वाचक प.श्याम मनावत उपस्थित रहे।